आप कमाने के तरीके खोज रहे है या अपनी कम आय से परेशान है? तो अब जानिए घर बैठे कमाने के कुछ विशेष तरीके|
हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी कमाई के तरीके बढ़े ताकि उसकी आमदनी भी बढ़े| आज के इस उल्लेख में मैं आपको बताऊंगी कि कैसे आप घर बैठे-बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते है| यदि आप बाहर जाकर काम नहीं करना चाहते और घर पर बैठ कर ही कमाना चाहते है तो आप यह तरीके ज़रूर अपनाए और तो और यदि आप पहले से कोई व्यापार या नौकरी कर रहे है तो भी आप यह तरीके अतिरिक्त आय के लिए अपना सकते है |
Paisa Kamane ka Tarika
-
किराया
यदि आपके पास कोई पुश्तैनी ज़मीन है या कोई और संपत्ति जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे तो उसे व्यर्थ न होने दे| आप उसका भरपूर लाभ उठा सकते और इससे अतिरिक्त आय कमा सकते है| आप इस अप्रयुक्त संपत्ति को किराए पर दे सकते है| किराए पर कई तरीकों से दिया जा सकता है|
यदि आपकी कोई ज़मीन किसी बाज़ार में है तो आप उस पर तो आप उस पर दुकानें बनवाकर दुकानदारों को किराए पर दे सकते है क्योंकि हर दुकानदार के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह अपनी दुकान खरीदे, ज़्यादातर दुकानदार किराए पर दुकान लेकर ही व्यापार करते हैं|
यदि आपके पास अतिरिक्त मकान है या फिर अपने ही घर में कुछ कमरे खाली पड़े है तो आप उन्हें किराए पर दे सकते है क्योंकि आज कल काफी लोग गाँव से शहरों में काम ढूंढने आते है और उनके पास इतने पैसे होते कि वे अपना खुद का मकान खरीद सके तो वे लोग किराए पर रहते है और तो और काफी विद्यार्थी भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए अलग-अलग शहरों में जाते है तो वे भी ज़्यादातर किराए या फिर PG में ही रहते है| पर ध्यान रहे आप किराएदारों की पुलिस सत्यापन अर्थात् Police Verification ज़रूर कराए ताकि आप धोका धडी या किसी अन्य परेशानी से बच सके| यदि आपके पास पहले से कोई संपत्ति न भी हो तो भी आप पैसा लगाकर घर या दुकान बनवा सकते है और फिर उस किराए पर दे सकते है क्योंकि आपको सिर्फ एक बार ही यह निवेश (Investment) करनी पड़ेगी और फिर आप घर बैठ कर ही किराए का पैसा कमा सकते है| शत प्रतिशत इस व्यापार में घर बैठे अच्छी कमाई है|
- यदि आपके पास बेशुमार पैसा है लेकिन आपने उसे अभी तक कहीं निवेश नहीं किया है तो तुरंत कीजिये क्योंकि घर पर रखा पैसा खुद नहीं बढ़ सकता| पैसे को निवेश करने के लिए कई तरीके हो सकते हैं| आप उसे बैंक में सावधि जमा अर्थात् Fixed Deposit के रूप में जमा कर सकते हैं जिस पर आप अच्छा ब्याज पा सकते हैं| जितनी बड़ी राशि आप बैंक में जमा करेंगे उतना अधिक ब्याज मिलेगा| आप इसे Life Insurance Corporation (LIC) जैसी कंपनी में भी निवेश कर सकते है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी| बैंक या LIC में आपको आश्वासित आय मिल जाएगी| पर यदि आप थोड़ा सा जोखिम उठा सकते है तो आप यह पैसा शेयर बाजार में भी लगा सकते है, इस पर आपको काफी अच्छा सूद (Dividend) मिलने की संभावना होती है| बस जरूरत होती है तो सही चयन की कि आप सही कंपनी के शेयर में निवेश करें|
अब यह आपके ऊपर है कि आप किस तरीके से लाभ पाना चाहते है|
-
अध्यापन/ ट्यूशन
यदि आपके अंदर पढ़ाने की कला है और आपको पढ़ाना पसंद है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है | आप घर पर बैठे-बैठे ही विद्यार्थियों को पढ़ा सकते है | यह सिर्फ आय का एक साधन ही नहीं है बल्कि यह आपके ज्ञान को और बढ़ाने का जरिया है | यह कोई नया उदाहरण नहीं है बल्कि खुद भी कभी न कभी कहीं न कहीं ट्यूशन पढ़ा ही होगा और ट्यूशन शुल्क भी दिया ही होगा | यदि आप दिन भर में 20 विद्यार्थी भी पढ़ाते है तो यह आय का एक काफी अच्छा माध्यम है| आप चाहे तो छात्रों के घर जाकर भी उन्हें ट्यूशन दे सकते है, और इसमें और अच्छा पैसा है क्योंकि आप होम ट्यूशन के लिए अधिक शुल्क ले सकते है | और आप भी घर बेथ अधिक से अधिक Ghar Par Kaam कर सक्ते है
यदि आप चाहे तो सोशल मीडिया के द्वारा भी घर बैठे पैसे कमा सकते है | यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है की आप कोई दुकान चला सके तो आप घर बैठ कर भी सोशल मीडिया के द्वारा सामान की बिक्री कर सकते है| आप इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट और You Tube चैनल बना कर अपने सामान की पदोन्नति कर सकते है |
इतना ही नहीं बल्कि आप अपनी कोई अन्य वेबसाइट ब्लॉग या फिर You Tube चैनल बना कर भी पैसे कमा सकते | यह आजकल काफी प्रचलित है |
घर बैठकर कमाने के और भी कई तरीके हो सकते है क्यूंकि पैसे कमाने के तरीके चार विकल्प में सीमित नहीं हो सकते, ज़रूरत है तो सही खोज की |
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और यह घर बैठे पैसे कमाने के तरीके पसंद आये हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें |
Hey, there and thank you for your information – do you have more ideas and tips for a startup business in India.
Hi Arjun
if you’re looking for business ideas you must read this one of the best post for you buisness ideas for india.
Thanks
This typing of content I read every blog but you are the right one who really talking about the problem and earning while sitting at home thanks brother for help us.