अपना बिजनेस कैस शुरु करे? एक सफल व्यवसायी कैस बाने? | Business Karne ka Tarika

आज के समय में अधिकतर लोग अपना खुद का व्यापार करने के बारे में ज़रूर सोचते हैं लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से वह अपने बिज़नेस आईडिया को सही आकार देने में असमर्थ रहते हैं | आज के युवा के पास बिज़नेस आईडिया तो काफी अच्छे-अच्छे होते हैं लेकिन कई बार असफल होने के डर से भी वे अपना व्यवसाय स्थापित नहीं कर पाते।

अपना खुद का कारोबार शुरू करना कोई आसान बात नहीं है बल्कि बहुत तरीके के फैसले लेने पड़ते हैं और काफी जोखिम भी उठाना पड़ता है लेकिन जोखिम के नाम से ही लोग डर जाते हैं | किसी भी छोटे से व्यापार को करोड़ों की कंपनी में तबदील करने के लिए कठिन रास्तों पर चलकर कामयाबी हासिल करनी पड़ती है, काफी योजनाएं बनानी पड़ती है, कई मुसीबतों का सामना कर समस्या का हल निकलना पड़ता है |
व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा उसके लिए यह लेख जरूर पढ़ें |

Business karne ka tarika

  1. Business Vision:




किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है की व्यापार करना क्यों चाहते है और आपके व्यवसाय का आखिरी लक्ष्य क्या होगा |  आप व्यापार के द्वारा क्या और कितने समय में हासिल करना चाहते हैं ? क्या आप व्यवसाय कर-कर एक अमीर इंसान बनना चाहते है या किसी की मदद करना चाहते है अर्थात आप एक profit organization खोलना चाहते है या फिर non-profit organization?

  1. Business Type:




अपने व्यापार का बिज़नेस vision तय करने के बाद आपको यह तय करना होगा की आप कौन सा बिज़नेस करना चाहते हैं यानी आप किस वस्तु या सर्विस का आदान प्रदान कर-कर व्यापार करना चाहते हैं | आपको यह तय करना होगा कि आप अपनी किसी रुचि को ही व्यवसाय का रूप देना चाहते हैं या फिर कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिस क्षेत्र में आपका अनुभव है |

  1. Business strategy:

Business strategy

उसके बाद यह तय करें कि आपकी Business strategy क्या होगी । आप कैसे अपने उत्पाद को दूसरों से अलग, विशिष्ट और बेहतर बना सकते हैं ताकि ग्राहक दूसरों की बजाय आपके माल को खरीदें। कैसे आप अपने उत्पाद की लागत को कम करेंगे कि आप उसे दूसरों के मुकाबले कम कीमत पर बेच पाए। आप भविष्य में अपने व्यापार को कैसे आगे बढ़ाऐंगे । इन सभी बातों का निर्णय आपको व्यापार शुरू करने से पूर्व ही लेना होगा ।

  1. Business location:

व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको जगह की आवश्यकता होगी | तो आपको यह तय करना होगा कि आप अपने घर से ही अपना व्यवसाय शुरू करेंगे या अलग से कोई जगह लेकर वहां पर अपना ऑफिस स्थापित करेंगे | यह आपको तय करना होगा कि आपके बिजनेस के लिए कौन सी जगह अच्छी रहेगी | बिजनेस की जगह तय करते वक्त यह बात ध्यान में रखें कि उस जगह आपके व्यापार को चलाने के लिए वहां पर संभावित ग्राहक भी मौजूद हो | यदि आपने ऐसी जगह अपना व्यापार खोला जहां पर संभावित ग्राहक ही नहीं है तो आपका व्यापार नहीं चलेगा | जैसे आपने किसी ऑफिस के पास खिलौने की दुकान खोली जहाँ पर ज़्यादा बच्चे या घर परिवार वाले लोग नहीं है तो आपकी दुकान नहीं चलेगी |

  1. Finance:

Finance

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए रुपयों की जरूरत होती ही है और तो और उसे निरंतर रूप से चलाने के लिए भी पैसे की आवश्यकता पड़ेगी ही इसलिए पैसा तो व्यवसाय की जान है | व्यवसाय को शुरू करने और उसे निरंतर रूप से चलाने के लिए कई चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे की जमीन, मशीनरी, वाहन, फर्नीचर इत्यादि का इंतजाम करने के लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी और तो और व्यवसाय को निरंतर रूप से चलाने के लिए कई खर्च भी होंगे जैसे कि कर्मचारियों की तनख्वाह, जमीन या मशीन का किराया इत्यादि उसके लिए भी आपको पैसे की आवश्यकता पड़ेगी | आपको यह तय करना होगा कि व्यापार में लगने वाला पैसा किस स्रोत से आएगा, आप बैंक से लोन लेंगे या रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद लेंगे या फिर आपके पास खुद इतने पैसे हैं कि आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | आजकल स्टार्टअप फंडिंग के कई नए स्रोत खुल गए हैं और सरकार भी इसमें काफी मदद कर रही है तो आप उसका भी फायदा उठा सकते हैं |

  1. Market Research

Market Research

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसके बाजार की पूर्ण रुप से रिसर्च कर लीजिए, उसके बारे में पूर्ण जानकारी ले लीजिए और तभी अपने व्यापार की शुरुआत कीजिए | आप विभिन्न तरीकों से बाजार की जांच कर सकते हैं जैसे इंटरनेट से जानकारी ले सकते हैं या फिर बड़े-बड़े व्यापारियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर बाजार में खुद जाकर वहां के लोगों से मिल सकते हैं या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों की रिपोर्ट पढ़ कर भी बाजार की जानकारी ले सकते हैं| मार्केट की रिसर्च इसलिए की जाती है ताकि आप इस बात का पता लगा सके कि मार्केट में डिमांड और सप्लाई कितनी है, कौन सा प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिक रहा है, क्यों बिक रहा है, ग्राहक को क्या पसंद आ रहा है | इन सब बातों का पता लगाने के बाद ही आप अपने प्रोडक्ट का उत्पादन कीजिये ताकि आपका बिज़नेस डूबे नहीं |

  1. Business structure

इसके बाद आपको यह तय करना होगा कि आपके व्यवसाय का स्ट्रक्चर क्या होगा यानी कि आप कोई कंपनी शुरू करना चाहते हैं या फिर कोई Partnership firm शुरू करना चाहते हैं या एकल व्यवसाय के रूप में शुरुआत करना चाहते हैं |

  1. Business Plan

अपने व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले एक लिखित योजना जरूर बनाएं और उसमें अपने व्यापार से संबंधित सभी चीजों को शामिल करें | बिजनेस प्लान बनाने के लिए आप किसी प्रोफेशनल कंसल्टेंट की भी मदद ले सकते है |

  1. Start your business

ऊपर दिए गए सभी संसाधनों का इंतजाम करें और अपने बिजनेस की शुरुआत करें | व्यापार की पूरी योजना बन जाने के बाद और पूरी पूंजी इकट्ठी कर लेने के बाद सबसे अहम चरण है अपनी व्यापारिक योजना को व्यवहार में लाना यानी कि बिजनेस की शुरुआत करना | लोगों में भरोसा कायम करने के लिए आपको अपना शत-प्रतिशत कौशल दिखाना होगा तभी आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं |

  1. Brand marketing


व्यवसाय को चलाने के लिए उसकी ब्रांड मार्केटिंग करना बहुत ही आवश्यक हो गया है आज के क्यूंकि जो दिखता है वही बिकता है इसलिए बिक्री बढ़ाने के लिए आपको अपने व्यापार को विज्ञापित तो करना ही पड़ेगा | विज्ञापन के कई तरीके हो सकते हैं और आप यह कार्य बिजनेस शुरू करने से पहले या शुरू करने के बाद भी कर सकते हैं | आप चाहें तो पर्सनल मार्केटिंग भी कर सकते हैं और इंटरनेट का उपयोग कर-कर भी अपने व्यापार का विज्ञापन कर सकते हैं | यह उपभोक्तावादी समाज है और बिना अपने बिजनेस की प्रशंसा करें आप अपने माल की बिक्री नहीं कर सकते | अपने व्यापार का विज्ञापन करने के लिए आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर-कर ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं और सोशल मीडिया जैसे Facebook, twitter, instagram, whatsapp  इत्यादि पर अपने बिज़नेस के बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं |