33 Business ideas in Hindi: कम पैसों मे बिजनेस करने के अद्भुत तरकीबे

कई बार हम देखते है की भारत देश में कई नौजवानों को बिजनेस करने की चाहत रहती है, उनके पास कई सारी नए युग की टेक्नोलॉजी तथा विज्ञान से जुडी नै तरकीबे होती है की उनके जरिये वो लोग ओना खुदका बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन कई सारे नौजवानोंके पास पैसे की कमी मतलब Capital मनी की कमी रहती है तथा इसी कारण वह अपना ये बिजनेस शुरू नहीं कर पाते।

इसीलिए हमने यह आर्टिकल लिखा है ख़ास इन्ही नौजवानों के लिए जिनके पास हुनर एवं कुछ कर दिखानेकी प्रबल इच्छा है। बस यही नहीं, यह आर्टिकल कोई भी अपना सकता है और अपना खुदका बिजनेस शुरू कर सकता है।

आजकल पैसा एक जीवन पूरक चीज़ बन चूका है, हर व्यक्ति जब अपने उम्रमे आता है , तब उसकी बस यही इच्छा रहती है की वह खूब पैसे कमाए और एक बेहतर ज़िन्दगी अपनाये, आजकल पढाई भी इसी क्वालिटी की मिलनी लगी है की जिससे हमें कोई अच्छासा बिजनेस शुरू करने की प्रेरणा देजाये लेकिन इस उम्रके नौजवानोंके लिए सही दिशा मिलना बहुत आवश्यक है नहीं तो वे रास्ता भटक जायेंगे और उस पढाई का कोई मतलब नहीं रहेगा।

अगर कोई भी व्यक्ति अगर अपना खुदका बिजनेस शुरू करना चाहता है तो सबसे पहले उसे चाहिए एक प्लानिंग की, एक अच्छी प्लानिंग की और थोडीसी राशिसे कोईभी अपना एक स्टार्टअप खोल सकता है, इन्टरनेट पे आपको कई आर्टिकल्स मिलेंगे इस विषय पे आधारित, लेकिन हिंदी में ऐसा आर्टिकल आपको कई और नहीं मिलेगा इसीलिए हमने ये आर्टिकल बहुत प्रयास से आपके लिए लिखा है!

एक अच्छी दिशा दिखानेका इस आर्टिकल का एक सीधा प्रयास है, तो चलिए देखते है! 33 Business ideas in Hindi.

Table of Contents

1. रिक्रूटमेंट फर्म (Recruitment firm):

कई युवा आज बहुत अच्छी पढाई करनेके बावजूद भी नौकरी से वंचित है , उनके पास टैलेंट तो जरूर है लेकिन अच्छी नौकरी प्राप्त करनेके लिए उनके पास मौका नहीं है, तो यह मौका आप उन्हें दे सकते है, एक अच्छी रिक्रूटमेंट फर्म स्थापित करके।

इसके लिए आवश्यक चीज़े: अच्छी संभाषण क्षमता, अच्छे कॉन्टेक्ट्स तथा थोडा बहुत घुमने की तयारी, इस बिजनेस में अच्छी कंपनी की HR मेनेजर के साथ आपके अच्छे कॉन्टेक्ट्स बनने चाहिए जिनके जरिये आप अपने क्लाइंट्स मतलब स्टूडेंट लोगोंको अच्छी नौकरी दिलवा सके, इसके बदले आप उनसे थोडा बहुत फीस प्राप्त कर सकते है।

2. रियल एस्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consultancy):

आज हमारे देश में कई सारे लोग नया मकान एक तो खरीदना चाहते है या फिर रेंट पे लेना चाहते है, आप एक रियल एस्टेट एजेंट बनकर इन लोगोंकी  सहायता कर सकते है उनको अच्छासा मकान ढूंढने में सहायता करके।

इसके लिए आपको लगेंगे मकान मालिक से अच्छे सम्बन्ध तथा नए लोगोंके साथ बात-बर्ताव करनेका हुनर। आप इन नए लोगोंको उनके मनपसंद मकान दिलवाके इसके बदलेमे छोटा कमीशन प्राप्त कर सकते हो। आज कल मकान मिलना इतना कठिन होगया है की ये नए लोग आपको मुह मांगी कमीशन(ब्रोकरेज) देनेके लिए तयार हो जाते है,

आप इस संधि का फायदा ले सकते है, जिससे आपको पैसाभी मिलेगा और लोगोंकी मदद भी होजाएगी।

3. ऑनलाइन मार्केटिंग पोर्टल (Online marketing portal):

आज कल कई नए स्टार्टअप अपने हुनरसे कई नयी चीज़े बना रहे है जिसकी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुए, खेल, कपडे। तो आप इन बिजनेस तथा स्टार्टअप की मदद कर सकते उनकी चीज़े बेचकर।

तो इसके लिए आपको लगेगा एक अच्छा वेबसाइट और थोडा मार्केटिंग का जादू। अगर आपके पास यह दो चीज़े है तो आप आरामसे इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते हो।

4. ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग (Online blogging):

यह चीज़ थोड़ी नयी है तथा इस चीजको आज मार्किट में बहुत डिमांड है, अगर आपके पास अंग्रेजी भाषाकी अच्छी खासी नॉलेज हो, तो आप खुदका ब्लॉग शुरू करके पैसा कमा सकते है,

इस बिजनेस के लिए आपको लगेगा एक छोटा वेबसाइट जिसको ब्लॉग कहते है, जिसपे आप विभिन्न विषय पर आपके विचार लिख सकते हो , यह ब्लोग्स आप सोशल मीडिया साइट्स जेसेकी फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से फैला सकते हो, एक बार आपके इस ब्लॉग पर लोग विजिट करेंगे तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत पैसा कमा सकते हो।

आजके दिन , भारत वर्ष में ऐसे कई सारे व्यक्ति है, जो सिर्फ लिख कर कमसे कम १,००,००० से लेकर प्रति माह ५,००,००० कमा रहे है।

5. इवेंट मैनेजमेंट फर्म (Event Management Firm):

अगर आपको पार्टी के लिए माहौल बनाना पसंद है तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो। आज भारत देशमे सबसे ज्यादा शादिया तथा पार्टीज मनाई जाती है, ईन पार्टी तथा शादियोंकेलिये लगता है एक अच्छा खासा प्लानिंग, और यह प्लानिंग करनेका काम करते है इवेंट प्लान्नेर्स।

आप यह बिजनेस बहुत कम खर्चे में शुरू कर सकते हो , और इस बिज़नेस से कमाई भी अच्छी होती है।

See Also: 50 Low Budget Business Ideas for Beginners

6. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Training institute):

आपमें अगर बच्चोको पढानेकी खूबी है तो यह बिज़नेस आपके लिए बेहत फायदेमंद रहेगा। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शुरू कर, आप कई कक्षाओंकी बच्चोको ज्ञान दिला सकते हो, कमसे कम ५वि कक्षा से लेकर दसवी कक्षा तक आज बच्चे टूशन क्लासेज में एडमिशन लेते है, अगर आपको उन्हें समझने तथा समझाने की कला हो , तो आप यह बिज़नेस शुरू कर प्रति माह बहुत पैसा कमा सकते हो।

7. महिलाओं के लिए जिम (Gym for women):

आजकल हम देखते है की महिलाये भी अपनी फिटनेस तथा स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने लगी है, ख़ास करके मेट्रो सिटीज में। उन्हें जरुरत होती है एक ऐसे जगह की जो की साफ़ हो , स्वच्छ हो तथा उसमे जरुरतमंद  सारी चीज़े हो जिसके जरिये वे एक अच्छा एक्सरसाइज कर सके।

अगर आप एक अच्छे एक्सरसाइज ट्रेनिंग प्रदान करनेका कोर्स करले और अगर आपके पास थोडा बहुत पैसा हो तो आप कोई अच्छी जगह रेंटपे लेकर उसमे अपना खुदका जिम शुरू कर सकते है और इसमें आप ख़ास महिलाओंके लिए एक सुरक्षित, साफ़ परिवेश प्रदान कर सकते है।

8. मोबाइल फूड कोर्ट (फूड ट्रक) (Mobile Food Court (Food Truck):

आज कलका सबसे ट्रेंडिंग बिज़नेस है फ़ूड ट्रक चलाना, लोग जंक फ़ूड बहुत पसंद करते है , वह झटकेमें तैयार होता है तथा कम दाम में मिल जाता है। तो आपके पास अगर थोडा बहुत खाना पकाने का अनुभव हो, तो आप एक फ़ूड ट्रक शुरू कर अपना खुदका होतेलिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हो।

फ़ूड ट्रक एक ऐसा चलता फिरता रेस्टोरेंट रहता है जिसमे सब कुछ बहुत कम जगह में बिठाया होता है जैसे की गैस कनेक्शन, फ्रीज़, माइक्रोवेव ओवन इत्यादि।

फ़ूड ट्रक के लिए आजकल गवर्नमेंट की तरफ से अनुदान भी प्राप्त होता है जिसकी आपन जानकारी ले सकते है।

9. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner):

आजकल इंडिया में शादी और फिल्मे यह दो चीज़े बेहत खूब चलती है, एक शादी को सफलता पूर्वक मनाने के लिए लगता है एक अच्छा खासा प्लानिंग।

इनविटेशन से लेकर बिदाई तक सब कुछ चिजोमे प्लानिंग की आवश्यकता है, आपमें अगर ढेर सारा लोगोंका मैनेजमेंट करनेका अनुभव हो, अगर आप भिडमे बड़ी आसानीसे काम कर पाते हो, तो यह प्रोफेशन आपके लिए एकदम सही है,

इसमें आपको बस शादी में जरूरत सभी चीजोंकी जान पहचान होनी चाहिए तथा आपको लोगोंके साथ अच्छा बर्ताव करनेकी कला आनी चाहिए।

10. मैट्रीमोनी साइट (Matrimony Site):

लोगोंको जोड़कर उनको अपने पसंदीदा साथी को मिलवानेका पवित्र कार्य कर सकते हो आप इस बिज़नेस को चलाकर। इसमें आपको बस चाहिए लोगोंके साथ अछे कॉन्टेक्ट्स तथा एक मस्त वेबसाइट। जिसमे आप यह कार्य आसानीसे पूर्ण कर सकते हो। इस वेबसाइट को यूज़ करनेके लिए आप उन लोगोंसे फीस ले सकते हो।

11. ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग (Online grocery Shopping):

आजकल लोगोंको सबकुछ घर बेठे चाहिए जैसे की कपडे, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रसाधने, सब्जी वगैरा, तो आप भी इसी जरुरत का फायदा उठा सकते हो एक ऐसेही सिमिलर सर्विस प्रदान करके। आपको चाहिए एक वेबसाइट जिसके माध्यम से आप लोगिनसे ऑर्डर्स पा सकते हो और लोकल किसान या फिर बागवान लोगों के साथ अच्छे सम्बन्ध,

जिनसे आप कम दामोमे सब्जी खरीद्के लोगोंतक पहुंचा सकते हो, आप लोकल किराना स्टोर्स से भी घरेलु चीज़े पा सकते हो और वे भी ऑनलाइन बेच सकते हो, इस बिज़नेस में मार्जिन बहुत ज्यादा है और लोग पैसे खर्च करनेके लिए भी तैयार है क्योंकि उन्हें सब चीज़े अगर घर बैठे मिल रही हो तो वो बहुत खुश हो जायेंगे आपके ये बिज़नेस से।

12. इन्शुरन्स एजेंसी (Insurance Agency):

आज कल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं देता तो हमारे अमूल्य प्रॉपर्टी जैसे बिज़नेस की जगह, कारें इनका तो कोईभी भरोसा नहीं है, कब कोई आपत्ति आजाये और उन्हें नुकसान पहुंचे, कोई नहीं गारंटी देता। इसीलिए लोग आजकल इन्शुरन्स तथा बिमा के लिए सतर्क होगये है, आपभी यही सर्विस प्रदान करके अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हो।

बस आपको कई सारी इन्शुरन्स कंपनीयोंके साथ गठबंधन बनाके उनके वेबसाइट पे जाके खुदको एक एजेंट की रूपमें रजिस्टर करना पड़ेगा, यह कंपनीया आपको सभी तरह की चीज़े यानि माहितीपर डाक्यूमेंट्स, फॉर्म्स आपको भेज देती है और आप अपनी इस सर्विस को थोडा बहुत मार्किट करके एक अच्छा बिज़नेस प्रस्थापित कर सकते हो।

13. कॉफी शॉप(Coffee Shop):

कॉलेज जाने वाले युवा तथा बिज़नेसमैन को एक शांत तथा स्वच्छ जगह चाहए होती है जिनमें वे अपने दोस्तोंके साथ वक्त बिता सकें तथा मीटिंग या फिर महत्वपूर्ण डील्स पर काम कर सकते हैं। कॉफ़ी शॉप में आप कॉफ़ी, सैंडविच, तथा अन्य खानेकी चीज़े बेच सकते हो जिससे आपको अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है!

और लोगोंको भी अच्छा परिवेश मिल सकता है अपने बिज़नेस के कार्य पूर्ण करनेके लिए।

14. फाइनेंस कंसलटेंट (Finance consultant):

आजकल लोगोंको अपने पैसेका अच्छी तरहसे निवेश करना जरुरी लगता है, वह अपनी कमाई हुई राशिको अच्छी रिटर्न्स के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है जिससे टैक्स भी बच सकता है और उस इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।

आप इन चीजोंका थोडा नॉलेज लेकर लोगोंको अपना पैसा इन्वेस्ट करने सम्बन्धी जानकारी दे सकते है, बदले में आपको मिल सकता है कमीशन या फिर फीस। यह एक बहुत प्रचलित व्यवसाय है।

15. कार ड्राइविंग स्कूल (Car driving school):

एक अच्छा कारचालक बनता है एक अच्छी ट्रेनिंग से, अगर सिखने वख्त ही अगर अच्छी ट्रेनिंग ना मिलें तो भविष्य में कार चालक कुछ उल्टा-सीधा कर बैठते है जैसेकी ट्रैफिक की नियमोंका उल्लंघन, तथा अपघात इत्यादि।

अगर आप कार ड्राइव करनेमे माहिर हो और आप दुसरोंको भी यह ज्ञान देना चाहते हो तो आपके पास चाहिए बस एक अच्छी कंडीशन वाली कार और आरटीओ से एक सर्टिफिकेट, जिसके जरिये आप शुरू कर सकते हो आपना खुदका कार ड्राइविंग स्कूल।

इस बिज़नेस के साथ ही आप इन कार सिखने वाले लोगोंको दे सकते हो लाइसेंस तैयार करनेमे मदद, जिससे वे लोग अच्छी खासी फीस दे सकते है और उन्हें कार सीखनेके बाद तुरंत लाइसेंस भी मिल सकता है।

16. सेकंड हैंड कार बिज़नेस (Second hand car business):

इस बिज़नेस में आप दे सकते हो लोगोंके पुराने कार। बस आपको चाहिए थोड़ी जगह और मार्केटिंग स्किल, लोगोंके साथ अच्छी बाते करना। एक प्रमाणिक बिजनेसमैन बनकर आप अच्छी कंडीशन वाली पुरानि कारें लोगोंको बेच सकते हो जिससे आपको अच्छा कमीशन प्राप्त हो सकता है।

17. लाइब्रेरी (The library) :

आजकल पढता कौन है यह एक कहावत बन चुकी है और हमने भी यह सुना है, लेकिन यह साफ़ गलत है, आजकल लोग पढनेमें दिलचस्पी ले रहे है, अच्छी किताबे जैसे की गायब ही होगई है,

तो आप कई सारी अच्छी किताबे खरीदकर एक अच्छा वाचनालय शुरू कर सकते हो जिसमे आप एक शांत तथा स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकते हो। लोग पढना चाहते हैं, पढने से मनुष्य का विकास होता है और यह नेक काम करके आप अच्छी फीस प्राप्त कर सकते है।

18. योगा इंस्ट्रक्टर (Yoga Instructor):

इस बिज़नेस में, आप लोगोंके घर जाकर उन्हें योग का ट्रेनिंग दे सकते है, और इसके बदले आपको मिल सकता है फीस और आजकल योग का बहुत फैशन है यानिकी आपको ग्रुप एक्टिविटीज में भी बुलाया जा सकता है यानिकी किसी पार्क तथा गार्डन में वृद्ध लोगोंके लिए आप ट्रेनिंग दे सकते हो।

19. कपड़े धुलाई (लांड्री) बिज़नेस (Laundry business) :

यह बिज़नेस भी बहुत मशहूर है, लोगोंको साफ़ सुथरे और कड़क इस्त्री के कपडे रोज लगते है, आप यह सर्विस देके बहुत कमाँ सकते हो, जिसमे आपको अच्छे तरह धोये कपडे इस्त्री करके लोगोंके घरतक पहुंचाना पड़ेगा।

20. फोटोग्राफी बिजनेस (Photography Business) :

आजकल यह बिज़नेस को बहुत डिमांड है, बच्चेकी जन्म से लेकर वेडिंग फोटोग्राफी के लिए बहुत मांग है, आपके पास अगर कैमरा चलाने का स्किल हो, तो आप एक अच्छा कैमरा खरीदकर या फिर कैमरा रेंट पे लेकर यह बिज़नेस शुरू कर सकते है,

जिसमे आपको लोगोंकी अच्छी तस्वीरे खिंच कर उनको प्रिंट करके सर्विस देना होता है, आजकल प्री-वेडिंग शूट जैसे बहुत फैशन चालू है और अच्छे पोर्टफोलियो होने वाले फोटोग्राफर्स को लोग मुह मांगी फीस दे रहे है। तो आप इस बिज़नेस से अच्छी तरह कमा सकते हो।

21. एकाउंटिंग (Accounting) :

अगर आपके पास है कॉमर्स क्षेत्र का थोडा बहुत अनुभव तो आप घर बैठके शुरू कर सकते हो अपना खुदका एकाउंटिंग का बिज़नेस. आज हम देख सकते है की GST के आनेके बाद एकाउंटिंग करने वालों को बहुत डिमांड आ रहा है, तो आप भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है, घर बेठे आपके पास अगर कंप्यूटर होगा तो बेसिक टैली जेसे सॉफ्टवेर यूज़ करके आप बन सकते है एक सक्सेसफुल अकाउंटेंट.

22. गेराज (Garage):

अगर आपके पास हो बेसिक मैकेनिक का अनुभव तो आप शुरू कर सकते हो आपका खुदका बाइक तथा कार का गेराज. एक विश्वासु मैकेनिक हर आदमी को चाहिए होता है, अगर मेहनत और सचाई से यह बिज़नेस करोगे तो एक साल में ही आप अपना खुदका नया गेराज शुरू कर सकते हो.

23. कैब ड्राईवर (Cab Driver):

आज कल OLA, UBER जेसे कंपनीयों को चाहिए तजुर्बा वाले ड्राईवर, और इसलिए वो अच्छा कमीशन देने के लिए भी तैयार होते है. तो आप अच्छे  बैंक से लोन लेकर खरीद सकते है एक अच्छी कार जो आप इन कंपनी के साथ काम करने के लिए उसे कर सकते हो.

24. कूरियर सर्विस (Courier Service):

कम पैसों मे अच्छा मुनाफा देने वाल बिज़नेस है कूरियर सर्विस का, अगर आपके पास ऑफिस काम सम्भालाने का अच्छा अनुभव है तो आप शुरू कर सकते हो कूरियर भेजने का बिज़नेस. जिससे आप विदेश में भी भेज सकते हो लोगोंके पार्सल्स.

25. स्पोर्ट्स कोचिंग (Sports coaching):

एक अच्छा खिलाडी बनता है एक अछे कोचके सिखाई से, तो आपके पास अगर है कोई एसा हुनर जेसेकी किसी स्पोर्ट में अगर आप है माहिर तो आप शुरू कर सकते हो आपका अपना स्पोर्ट्स कोचिंग सेण्टर. जिसमे आज कल बच्चे बहुत अच्छी लगन से स्पोर्ट्स सिखने के लिए आजाते है.

26. ड्राइविंग स्कूल (Driving school):

आज अनेक नौजवान तथा घरेलु औरते कार सीखना चाहते है, उनके घर वालोंके पास कार होती है, लेकिन उनके पास कार सिखने का समय नहीं होता, तो आप RTO से मान्यता लेकर आपना खुदका ड्राइविंग स्कूल खोल सकते हो जिनमे आप इन लोगोंको बड़ी विश्वास के साथ गाडी चलाना सिखाकर उनमे आत्मविश्वास बना सकते हो, आप उनको ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने में भी मदद कर सकते हो.

27. पेइंग गेस्ट (Paying Guest):

अगर आपके पास अपना खुदका मकान है तो आप उनमे अछे रूम्स बनाकर वो स्टूडेंट लोगोंको रेंट पे दे सकते हो, आजकल बड़े शहरोमे जहापे कॉलेज तथा कंपनी है तो वहापर बंदोंको चाहिए होता है रूम जहापे वो अपना समय बिता सकते है तथा पढ़ाई पे ध्यान दे सकते है.

28. ज़ेरॉक्स सेण्टर (Xerox Center):

आज कल इस बिज़नेस को बहुत डिमांड है, अगर आपके पास किसी कॉलेज के आस-पास जगह है तो आप शुरू कर सकते है एक ज़ेरॉक्स सेण्टर. जहापे आप लोगोंको दे सकते है अछे क्वालिटी के प्रिंटिंग सर्विसेज. जिसमे आप दे सकते है ब्लैक-बुक्स, ज़ेरॉक्स, कलर प्रिंटिंग वगैरा.

29. करियर काउंसलिंग (Career Counseling):

एक अच्छा करियर बनाना हर एक नौजवान चाहता है, लेकिन सही दिशा मिलना बहुत जरुरी है, तो अगर आपने एक छोटा करियर काउंसलिंग का कोर्स करलिया और अगर आपके पास अच्छी बाते करनेका हुनर हो तो आप शुरू कर सकते है आपका अपना खुदका करियर काउंसलिंग का बिज़नेस.

30. होम क्लीनिंग बिज़नेस (Home Cleaning Business):

अगर आपके पास सफाई का तजुर्बा हो तो आप शुरू कर सकते है ये होम क्लीनिंग का बिज़नेस जिसमे आप लोगोंके घर जाके उनके रूम्स तथा काउच या फिर फर्नीचर साफ़ करके दे सकते है, लोगोंको आजकल सबकुछ बहुत आसानी से चाहिए होता है, तो अगर आप उन्हें ये सर्विस देदे तो आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट हो सकता है.

31. डे केयर (Day Care):

इस बिज़नेस में आप किसी प्रोफेशनल केयर टेकेर्स को अप्पोइंट करके आपका खुदका डे केयर शुरू कर सकते हो, अगर आपको नन्हे बच्चोसे लगाव है तो आप यह बिज़नेस बहुत बखुबिसे निभा सकते हो.

32. मसाज थेरेपी (Massage Therapy):

अगर आपके पास मसाज देनेका हुनर हो तो आप शुरू कर सकते है एक मसाज पार्लर, जहापे आप किसी प्रोफेशनल मसाज थेरपिस्ट को अप्पोइंट करके यह सर्विस दे सकते है, इस बिज़नेस के लिए आपको गवर्नमेंट की परमिशन की जरुरत पड सकती है.

33. क्लासेज/ट्यूशन (Classes Tuition):

आज इस बिज़नेस को भी बहुत डिमांड है, आपको बस चाहिए हुनर सिखानेका या फिर अच्छी ट्रेनिंग देनेका अनुभव. अगर आपके पास है लोगोंको सिखाने का अच्छा अनुभव तो आप दे सकते हो उनको बहुत सारी विषयोंपर क्लासेज, इसमें आप स्कूल से लेकर कॉलेज के बचोको ट्रेनिंग दे सकते हो.

तो आज हमने देखा की कम पैसोंमे भी अच्छी कमाई हो सकती है, जिन्दगीमे नौकरी ही सब कुछ नहीं है , अगर आपके पास हुनर हो तो आप बन सकते हो अपने खुदके बॉस. पर अधिक जानकारी के लिए हमारे समाचार पत्र के सदस्य बनें.

तो आपको यह आर्टिकल कैसे लगा यह जरुर बताये, और यह आर्टिकल आप शेयर भी कर सकते हो, जिससे आपके दोस्तों को भी मिल सकते है. business ideas in Hindi के बारे में जानकारी.

यह भी पढ़ें: